शिक्षक संघ ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन में लगाने की मांग की

 पाटन। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने पाटन ब्लाक में शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन में लगाने की मांग एसडीएम से की है। पाटन ब्लाक में कार्यरत शिक्षक व सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की ड्यूटी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण सेंटर में एक अप्रैल से तीन तीन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही कुछ शिक्षको की ड्यूटी मोबाइल ट्रेसिंग में भी लगाई गई है। वहीं व्याख्याता एल बी संवर्ग के कुछ शिक्षकों की ड्यूटी विज्ञान विकास केंद्र दुर्ग में भी लगाई गई है।


जिन शिक्षकों की ड्यूटी टीकाकरण सेंटर एवं मोबाइल ट्रेसिंग व विज्ञान विकास केंद्र दुर्ग में लगी है, उन्हे प्रथम कोरोना वारियर्स मानते हुए 50 लाख का बीमा कवर व पर्याप्त सुविधा सरकार की ओर से प्रदान किया जाना चाहिए।

ताकि संक्रमण होने की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। कुछ शिक्षक साथी कोरोना संक्रमण होने के बाद अपना इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि पाटन ब्लाक में करीब1500 शिक्षक कार्यरत है और 50 टीकाकरण सेंटर बनाया गया है।

एक अप्रैल से ड्यूटी लगे शिक्षक कार्य करते रहने से कोविड-19 से संक्रमण हो सकते है। पाटन ब्लाक के 58 संकुल में पर्याप्त शिक्षक है। साथ ही अन्य विभाग में काम करने से समायोजन में कमी हो रही है साथ ही सुरक्षा के उपाय व सामाग्री भी शिक्षक साथियों को शासन की ओर से नहीं दिया जा रहा है। इस कारण शिक्षकों की ड्यूटी टीकाकरण सेंटर में रोटेशन के आधार पर लगाने की मांग की है।


मांग करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष सालिक राम ठाकुर, बलराम वर्मा, अशोक कुमार सिन्हा, अनिल बनपेला, रामलखन फेकर, दानी राम साहू, बीरेंद्र वर्मा, हिमाचल साहू, हिरेंद्र वर्मा, अमर वर्मा, राकेश देवांगन, वंदना वर्मा, संध्या चंद्राकर, यामिनी नायक, चित्रा नायक, विमला वर्मा, छाया वर्मा, नवीन देशलहारे, मुकेश साहू, मुकेश वर्मा, मुकेश साहू, राकेश टंडन, खेमलाल देवांगन आदि ने किया है।

Comments

Popular posts from this blog

Coronavirus India Live Updates: PM Modi chairs high-level meeting to review Covid situation, say sources

PM Modi defends vaccine strategy, says in line with global norms